Weather Alert: देश के 15 राज्यों में होगी 3 दिनों तक बारिश, मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट

First Uttar Pradesh
Weather Alert: देश के 15 राज्यों में होगी 3 दिनों तक बारिश, मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट

Weather Alert: मौसम का मिजाज देश में बदलने लगा है। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है वहीं दक्षिण के राज्यों में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। वहीं उत्तर और मध्य भारत में लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है।

दरअसल पश्चिमी हिमालय के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में पिछले पांच से छह दिनों से लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है। इससे उन इलाकों में तापमान के पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। गुलमर्ग समेत कई इलाकों में तापमान का पारा गिरकर शून्य से भी नीचे पहुंच चुका है।

अगले दो से तीन दिनं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में ठंड बढ़ने की उम्मीद हैं। इसके साथ ही पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *