यूपी के मेरठ में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बेटी ने अपने पिता की हत्या कर दी। इसके बाद पांच दिनों तक शव को छिपाए रखा हैं। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया, लेकिन जब हत्या की वजह सामने आई तो सुनकर दंग रह गए।
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक की बेटी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पांच दिन से लापता था शख्स
मामला मवाना के बहसूमा थाना क्षेत्र का है। पांच दिन से लापता एक व्यक्ति का शव नलकूप के पास मिला। मौके पर खून के निशान मिले। पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच की तो हत्या का राज सामने आ गया। शव की शिनाख्त बहसूमा निवासी सतवंत (45) के रूप में हुई।
बेटी ने नौकर के साथ मिलकर की पिता की हत्या
पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की बेटी और नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कमरे की तलाशी ली गई तो वहां पर खून से सना एक बांस भी मिला। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मृतक की बेटी और नौकर ने सच कबूल करते हुए जुर्म स्वीकार लिया। बेटी ने बताया कि उसने ही नौकर के साथ मिलकर पिता की हत्या की और शव को नलकूप पर छिपा दिया।