Telegram Group

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘दयाबेन’ के रोल के लिए इस एक्ट्रेस ने दिया ऑडिशन

images 26

Kajal Pisal On TMKOC Dayaben: छोटे पर्दे के मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) काफी समय से दयाबेन के किरदार के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। शो की दयाबेन यानी एक्ट्रेस दिशा वकानी वापसी नहीं कर रही हैं, ऐसे में नई दयाबेन के लिए टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल (Kajal Pisal) के नाम पर काफी चर्चा हुई है। इस बीच अब काजल पिसल ने खुद दयाबेन को रोल को लेकर बड़ी बात कही है।

काजल पिसल ने दयाबेन के रोल के लिए दिया ऑडिशन
शनिवार को काजल पिसल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में आप देख सकते हैं कि काजल टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन के लुक में नजर आ रही हैं। वही सतरंगी साड़ी और अंदाज काजल पिसल को हूबहूब दयाबेन की तरह दिखा रहा है। ऐसे में अफवाहों का बाजार गर्म था कि काजल ही तारक मेहता शो की अगली दयाबेन होंगी।

Also Read -   अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने किया चौकानें वाला खुलासा, कहा- 8 साल की उम्र में पिता ने ही किया था यौन शोषण

लेकिन इन सब बातों का खंडन करते हुए काजल पिसल ने इस इंस्टा पोस्ट में बताया है कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन के किरदार के लिए लुक टेस्ट दिया था। हालांकि बाद में शो के मेकर्स की ओर से मुझे कोई कॉल वापस नहीं आया। लेकिन इस सब से मेरे करियर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। जैसा चल रहा था सब वैसा ही गुजर रह है। लेकिन मैं ये कहना चाहूंगी कि अगर दयाबेन का किरदार मुझे निभाने को मिलता तो ये मेरे करियर के लिए बहुत बड़ा मौका था।

Also Read -   उर्फी जावेद ने जमीन पर बैठकर प्राइवेट पार्ट पर रखा कतरन, लोग बोले- एक बार ठीक से दिखा क्यों नहीं देती
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'दयाबेन' के रोल के लिए इस एक्ट्रेस ने दिया ऑडिशन

शो के मेकर को लेकर काजल ने कही बड़ी बात
मालूम हो कि काजल पिसल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो के मेकर असित कुमार मोदी के उस बयान पर रिएक्ट किया है। जिसमें असीत ने काजल पिसल (Kajal Pisal) को न जानने की बात कही थी. काजल ने कहा है कि- मैं और असित एक दूसरे को व्यक्तिगत तौर के साथ-साथ पेशेवर रूप से भी नहीं जानते हैं। लेकिन मैं भविष्य में उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्सुक हूं।