मुर्दाघर में शारीरिक संबंध बनाता था शख्स, खुलासा होते ही दंग रह गई पुलिस, जाने पूरा मामला

0
Advertisement
मुर्दाघर में शारीरिक संबंध बनाता था शख्स, खुलासा होते ही दंग रह गई पुलिस, जाने पूरा मामला

कर्नाटक के मदिकेरी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। चिकित्सालय के चपरासी की घिनौनी हरकत का मामला ख़बरों में छाया हुआ है। अपराधी व्यक्ति मदिकेरी शहर के एक चिकित्सालय में काम करता था।

पुलिस के अनुसार, मदिकेरी जिला चिकित्सालय में चपरासी का काम करने वाले अपराधी सैयद ने मोर्चरी में महिलाओं की डेड बॉडी की नग्न फोटोज क्लिक की। मामले का खुलासा होने के पश्चात् से अपराधी फरार है। पुलिस ने अपराधी की तलाश आरम्भ कर दी है।

वही हैरान करने वाली बात यह है कि अपराधी सैयद की चिकित्सालय में ज्वाइनिंग कोविड वॉरियर के तौर पर हुई थी। कोरोना काल में अपराधी ने तकरीबन 300 शवों को मॉर्चरी में रखा था। मगर उसकी घिनौनी हकीकत अब सामने आई है। मोर्चरी में फोटोज लेने के खिलाफ एक हिंदू संगठन ने इस सिलसिले में अपराधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। सैयद शिकायत दर्ज होने के पश्चात् फरार हो गया तथा उसने चिकित्सालय के अफसरों को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया।

Also Read -   कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग पिता को बेहरमी से पीटा, घटना का वीडियो हुआ वायरल

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि अपराधी ने चिकित्सालय के मुर्दाघर में यौन संबंध भी बनाए। हिंदू जागरण फोरम ने चिकित्सालय के डीन डॉक्टर करयप्पा से शिकायत की है कि मुर्दाघर के अटेंडेंट सैयद हुसैन ने चिकित्सालय की महिला स्टाफ को मुर्दाघर में बुलाया तथा उनका यौन शोषण किया। इसके अतिरिक्त सैयद हुसैन पर मुर्दाघर में आने वाली महिलाओं के नग्न शवों की फोटो ने का भी आरोप है। अपराधी के फोन में कई मृत महिलाओं की नग्न फोटोज मिली हैं।

Also Read -   Where Are They Now? JoAnna Garcia, Lucy Hale and More

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चिकित्सालय की महिला स्टाफ को शवगृह में सेक्स के लिए आने का आमंत्रण देने वाले कॉल रिकॉर्ड भी अपराधी के मोबाइल फोन में मिले। ऐसे में शक है कि उसने शवगृह में कई महिलाओं के साथ संबंध बनाए। अपराधी सैयद ने हाल ही में चिकित्सालय की एक महिला स्टाफ के घर में घुसने का प्रयास किया था। स्थानीय लोगों ने अपराधी को दबोच लिया था तथा उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। तत्पश्चात, सैयद की घिनौनी हरकतों के बारे में खुलासा हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here