कोलंबिया में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं, जहां एक मामले की सुनवाई के दौरान महिला जज आपत्तिजनक अवस्था में पाई गईं हैं।
ऑनलाइन जूम पर मामले की सुनवाई
दरअसल, यह घटना कोलंबिया के एक शहर की है। एक कोर्ट में किसी मामले को लेकर सुनवाई चल रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महिला जज का नाम विवियन पोलानिया है।
यह घटना तब सामने आई जब जूम वीडियो कॉल पर एक आपराधिक मामले की सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के दौरान कुछ देर तक को जज का कैमरा बंद था लेकिन कुछ ही देर में कैमरा ऑन होने पर वह बिस्तर पर लेटी दिखाई दीं।
लगभग हाफ नेकेड हालत में!
इतना ही नहीं इस दौरान वह सिगरेट भी पी रही थीं। जैसे ही उन्होंने पाया कि उनका वीडियो ऑन हो गया है वह चौंक कर उठीं और उन्होंने अपना कैमरा बंद किया। लेकिन तब तक हड़कंप मच चुका था।
इस दौरान वह लगभग हाफ नेकेड हालत में थीं। जज का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर घटना के सामने आते ही महिला जज पर कार्रवाई का आदेश दिया गया।
जज को सस्पेंड कर दिया गया
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला जज को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया और उनके खिलाफ एक जांच भी बैठा दी गई।