वाराणसी। बच्चे हो या बूढ़े किसी को भी आजकल हार्ट अटैक आना एक आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला वाराणसी से सामने आया है, जिसमें एक युवक की डांस करने के दौरान मौत हो गई हैं। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक कुछ लोगों के साथ डांस कर रहा है तभी वह अचानक लड़खड़ाकर जमीन पर गिर जाता है।
डांस करने के दौरान आया अटैक
मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी के पिपलानी कटरा औघड़नाथ तकिया के पास बीती 25 अक्टूबर को एक शादी थी। इसमें शामिल हुए 40 वर्षीय मनोज विश्वकर्मा रिश्तेदारों के साथ डांस कर रहे थे। तभी गर्मजोशी के साथ सभी के साथ डांस कर रहे मनोज अचानक से लड़खड़ा जाते हैं और जमीन पर जा गिरते हैं।
मनोज को गिरा हुआ देख वहां मौजूद महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगती हैं। तुरंत ही मनोज को नजदीकी अस्पताल लेकर जाया जाता है। डॉक्टर का कहना है कि मनोज की मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई है। मनोज की मौत के बाद से परिवार के लोग और रिश्तेदार काफी उदास हैं। किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि मनोज अब उनके बीच नहीं हैं।
पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं सामने
डांस करते हुए अचानक से आए हार्ट अटैक से मौत होने के कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं। राजस्थान में भी शादी समारोह में स्टेज पर डांस कर रहे युवक की मौत हार्ट अटैक के कारण हो गई थी। सितंबर में जम्मू से वीडियो सामने आया था, यहां पर पार्वती माता का रोल निभा रहे 20 साल के कलाकार की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी।