सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो सुर्खियां बटोर ही लेता है। दरअसल इन वीडियो में कुछ न कुछ ऐसा खास होता है, जिसकी तरफ लोगों का ध्यान चला ही जाता है। इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में जो वीडियो छाया हुआ है, उसे देख यकीनन आपको जोर की हंसी आ जाएगी।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला आइफिल टावर के आगे से फोटो खिंचवाकर वहां नीचे स्लाइड से उतर रही होती है, देखते ही देखते उनकी स्पीड़ तेज हो जाती है। जिसके बाद वह अपना बैलेंस खो देती हैं और फिर अचानक जमीन पर धड़ाम से गिर जाती है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को काफी तेजी से पसंद आ रहा है। यही वजह है कि कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई। एक यूजर ने कहा कि ये नजारा वाकई फनी था। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि महिला को वाकई चोट काफी जोर से लगी होगी।