School Girl Ka Dance: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां लाखों डांस के वीडियो भरे पड़े हैं। मगर इनमें भी कुछ इतने जबरदस्त होते हैं जो आते ही छा जाते हैं और लोगों को भी खूब पसंद आते हैं। अभी एक ऐसा ही धमाकेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो स्कूल में किसी डांस प्रोग्राम से जुड़ा है। इसमें लड़कियां म्यूजिक पर थिरक रही हैं। फ्रेम में सबकुछ बड़ा मजेदार लगता है। मगर तभी ऐसा कुछ नजर आया कि टीचर्स तक की आंखें फटी रह गईं।
जब लड़की ने किया हाहाकारी डांस
स्कूली फंक्शन में टीचर्स स्टूडेंट्स का डांस देख रहे हैं कि तभी थोड़ी दूर डांस कर रही दो लड़कियों पर नजर गईं। इसमें दोनों ऐसा डांस करती नजर आती हैं कि देखकर कोई भी हिल जाएगा। इसमें भी एक लड़की का डांस सबसे ज्यादा देखने लायक है। वो डांस में इतनी डूब गई कि मानो उसकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल हो। फ्रेम में उसका डांस स्टेप बार-बार देखने का मन करेगा।
यहां देखें डांस वीडियो