नई दिल्ली: भारत में कम ही लोग होंगे जो हरियाणी डांसर सपना चौधरी को नहीं जानते होंगे। सपना चौधरी अपने गानों और डांस से लोगों के दिलों में राज करती हैं।
सोशल मीडिया पर भी उनकी लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग है। स्टेज प्रोग्राम से लेकर सोशल मीडिया तक सपना चौधरी ने बवाल काटा हुआ है। इसी कड़ी में सपना चौधरी के एक और गाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग पर बेहतरीन डांस कर रही हैं।
हमेशा की तरह सपना चौधरी के परफॉर्मेंस को देखने हजारों की संख्या में दर्शक आए हुए हैं, उन्होंने अपने देसी अंदाज में डांस कर एक बार फिर सबको अपना दीवाना बना लिया। सपना ने स्टेज पर ‘नशीले मेरे नैन’ हरियाणवी सॉन्ग पर डांस का जलना बिखेरा है। डांस के दौरान हरियाणवी सुपरस्टार के एक्सप्रेशन भी हमेशा की तरह कमाल के लग रहे हैं। कुल मिलाकर उन्होंने एक बार फिर से गरदा उड़ा दिया है।
सपना चौधरी ने इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया है और देखते ही देखते उनका यह वीडियो वायरल भी हो गया। इसे अभी तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और लाइक किया है। फैन्स से लेकर सेलेब्स तक इस वीडियो पर रिएक्शन की बरसात कर रहे हैं।