प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लड़ेगी निकाय चुनाव, आयोग ने जारी किया चुनाव चिन्ह

0
Advertisement

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मे नगर निकाय चुनाव को लेकर जल्द ही आयोग अधिसूचना जारी कर करेगा। इसी क्रम मे सभी पार्टी तैयारी तैयारी मे जुटी है। इसकी क्रम मे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल ने भी निकाय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

n43792530416674756840931bb9f60068bf47787aff720741bc5fc8820bd11cc2d4cce668dbf241b2ad0bc4

वहीं चुनाव आयोग ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह का जारी कर दिया है। पार्टी अब निकाय चुनाव चाबी की जगह स्टूल पर लड़ेगी।

स्टूल होगा प्रसपा का चिन्ह।

बता दे कि, केंद्रीय चुनाव आयोग ने शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को नया चुनाव चिन्ह स्टूल आवंटित किया है। अभी तक उनका चुनाव चिह्न चाबी हुआ करता था। चाबी चुनाव चिह्न हरियाणा की एक राजनीतिक पार्टी को दिया जा चुका है। इसके बाद प्रसपा का चुनाव चिन्ह बदला गया है। चाबी का चुनाव चिन्ह हरियाणा की जेजेपी को दिया गया है। जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला है। दुष्यंत चौटाला वर्तमान मे हरियाणा के डिप्टी सीएम है। हालांकि, अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नही हुआ है।

Also Read -   पति ने पत्नी का नहाते हुए फेसबुक पर वीडियो किया अपलोड, फिर पत्नी ने पुलिस से की शिकायत

गौरतलब है कि शिवपाल यादव उत्तर प्रदेश की जसवंतनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी से विधायक है। हालांकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की मौत के बाद पूरा यादव परिवार एक साथ रहा। इसे लेकर शिवपाल ने बयान भी जारी कर चुके है कि सपा प्रमुख की तरफ से जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाऊगा। फिलहाल अखिलेश ने अभी तक शिवपाल को कोई बड़ी जिम्मेदारी नही दी है।

Also Read -   Meerut: महिला टीचर को "I Love You" कहकर परेशान करते थे 3 छात्र, फिर वीडियो बनाकर किया वायरल, अब हुए अरेस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here