इंटरनेट कई तरह के वीडियोज से भरा पड़ा है। वीडियो लोगों का दिन बना देता है तो कोई लोगों को इमोशनल कर देता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो चल रहा है।
एक लड़के ने स्कूल फंक्शन को शादी समारोह समझने की भूल कर दी और फिर उसके साथ टीचर ने जो किया उसका वीडियो वायरल है। वीडियो उत्तर प्रदेश का है। यहां बागपत जिले के लूंब में अल्पाइन पब्लिक नाम का एक स्कूल है।
अब वीडियो वायरल होने की वजह क्या है? वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल में एक फंक्शन चल रहा है और एक लड़का स्टेज पर डांस कर रहा है। सामने टीचर्स खड़े हैं और स्कूल स्टूडेंट्स बैठे हैं। लड़के के डांस के दौरान अचानक से एक दूसरा लड़का स्टेज पर आता और उसके ऊपर कुछ रुपये वारने लग जाता है। एकदम शादी में बाराती डांस की तरह ये देखने के बाद साइड में खड़े टीचर को गुस्सा आता है और वो उसकी कुटाई कर देता है। इसका वीडियो खासा वायरल हो रहा है।
अपने दोस्त की कुटाई देखकर भी डांस करने वाला लड़का नाचता रहा। ये वीडियो अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है। लोगों ने लिखा कि पल भर में कैसे बदलते हैं रिश्ते.’ किसी ने लिखा कि दोस्त भले ही पिट जाए लेकिन अपने नंबर कम नहीं होने चाहिए।’
इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि टीचर को ऐसे किसी भी स्टूडेंट को नहीं पीटना चाहिए और टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।