स्कूल फंक्शन को शादी समझ दोस्त पर पैसे लुटा रहा था छात्र, टीचर ने सबके सामने कर दी उसकी कुटाई

0
Advertisement
स्कूल फंक्शन को शादी समझ दोस्त पर पैसे लुटा रहा था छात्र, टीचर ने सबके सामने कर दी उसकी कुटाई

इंटरनेट कई तरह के वीडियोज से भरा पड़ा है। वीडियो लोगों का दिन बना देता है तो कोई लोगों को इमोशनल कर देता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो चल रहा है।

एक लड़के ने स्कूल फंक्शन को शादी समारोह समझने की भूल कर दी और फिर उसके साथ टीचर ने जो किया उसका वीडियो वायरल है। वीडियो उत्तर प्रदेश का है। यहां बागपत जिले के लूंब में अल्पाइन पब्लिक नाम का एक स्कूल है।

अब वीडियो वायरल होने की वजह क्या है? वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल में एक फंक्शन चल रहा है और एक लड़का स्टेज पर डांस कर रहा है। सामने टीचर्स खड़े हैं और स्कूल स्टूडेंट्स बैठे हैं। लड़के के डांस के दौरान अचानक से एक दूसरा लड़का स्टेज पर आता और उसके ऊपर कुछ रुपये वारने लग जाता है। एकदम शादी में बाराती डांस की तरह ये देखने के बाद साइड में खड़े टीचर को गुस्सा आता है और वो उसकी कुटाई कर देता है। इसका वीडियो खासा वायरल हो रहा है।

Also Read -   क्लास के अंदर लड़के ने किया लड़की को प्रपोज, फिर दोने में होने लगी लड़ाई, देखें Video

अपने दोस्त की कुटाई देखकर भी डांस करने वाला लड़का नाचता रहा। ये वीडियो अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है। लोगों ने लिखा कि पल भर में कैसे बदलते हैं रिश्ते.’ किसी ने लिखा कि दोस्त भले ही पिट जाए लेकिन अपने नंबर कम नहीं होने चाहिए।’

Also Read -   रेलवे स्टेशन पर महिला को छूकर निकली मौत, Video देखकर थम जाएंगी आपकी सांसें

इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि टीचर को ऐसे किसी भी स्टूडेंट को नहीं पीटना चाहिए और टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here