मलाइका अरोड़ा ने बैकलेस ड्रेस पहनकर दिखाया किलर अंदाज, लोगों ने किये भद्दे-भद्दे कमेंट्स

0
Advertisement
malaika arora

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वह भले ही फिल्म या किसी शो में नजर ना आ रही हों, लेकिन उनका जलवा लोगों में अभी भी बरकरार है। मलाइका अपने जिम लुक और एयरपोर्ट लुक से हमेशा कामयाब ढाती रहती हैं।

मलाइका मुंबई के बांद्रा में स्पॉट की गईं। एक बार फिर से उन्होंने अपनी किलर अदाएं दिखाईं हैं। इस दौरान वह पपराजी को देखते हुए हाथ वेव करती हैं और फिर कार में जा बैठती हैं।

Also Read -   ब्लैक ट्रांसपेरेंट बॉडीसूट में उर्फी जावेद ने उड़ाए सबके होश, हॉट लुक ने खींचा सबका ध्यान

मलाइका का बैकलेस लुक
मलाइका ने इस बार बैकलेस मैक्सी ड्रेस पहनी थी। उन्होंने बालों का बन बनाया और चश्मा लगाया था। मलाइका बिल्डिंग से निकलती हैं तभी कार से उनका पालतू कुत्ता बाहर आता है और फिर मलाइका कार में जाकर बैठ जाती हैं। हमेशा की तरह मलाइका का ग्लैमरस लुक है लेकिन ट्रोल्स ने एक बार फिर से उन्हें ट्रोल करने लगे।

Also Read -   शादी में आंटी ने किया जबरदस्त डांस, आंटी का डांस देखकर हो जाएंगे दीवानें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here