Telegram Group

प्यार हो तो ऐसा! प्रेमिका की डेडबॉडी से की युवक ने शादी, मांग भरकर पहनाई माला और गले भी लगाया

असम के गुवाहाटी गांव में एक युवती की मौत के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसकी चर्चा पूरे देश में रही है। इस घटना को देख कुछ लोगों ने कहा कि सच्चा प्यार यही होता है, आफताब-श्रद्धा की तरह नहीं।

n4445376101669201187232080737bf09011a1e2fc514187e55a0b7cc1eba308e6d4aa1874107087d283475

वहीं कुछ लोगों ने इसे बेहद अजीब करार दिया। बता दें कि राहा गांव की प्रार्थना नामक युवती की एक लाइलाज बीमारी की वजह से पिछले दिनों मौत हो गई, मौत के बाद उसका प्रेमी बिटुपन उसके घर पहुंचा। बिटुपन ने जो किया वो देख लोग दंग रह गए।

Also Read -   Twitter के CEO पद से इस्तीफा देंगे एलन मस्क, उत्तराधिकारी का किया चयन
n4446925541669201303298954b94ae7ab05d6d1004fc194d491a786de1b5e552b81d13bfe7b98f2709989d

नोट : तस्वीरें विचलित कर सकती हैं।

मृत प्रेमिका से की शादी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मुताबिक बिटुपन प्रेमिका के घर रोते हुए पहुंचा और घर वालों से बात की। इसके बाद उसने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और माला पहनाई। इतना ही नहीं, उसने खुद माला पहनकर मृत प्रेमिका को गले लगा लिया। ये देख वहां मौजूद लोग फफक-फफक कर रोने लगे। प्रेमी बिटुपन भी इस दौरान अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रहा था।

Also Read -   Nintendo Switch System Update 16.0.0 Is Now Live, Here Are The Full Patch Notes - Nintendo Life
n44469255416692012414843918803bbcd40fe37960dd489ada9f822161ee348ccae803fefbc31851282db7

परिवार को थी दोनों के रिश्ते की जानकारी।

युवती के परिजनों के मुताबिक प्रार्थना व बिटुपन लंबे समय से एक दूसरे को पसंद करते थे। दोनों ने शादी करने का मन भी बनाया था, जिसकी जानकारी दोनों परिवारों को थी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। पिछले दिनों प्रार्थना के अचानक बीमारी होने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। पता चला कि वह एक लाइलाज बीमारी ग्रस्त थी और अचानक उसकी मौत हो गई।

n44469255416692013397471d1308be7db19470578f9e2f1f7520a208fa0c3de7b597fd13a97a4c10ce5f11