Gold-Silver Price: सोना फिर से हुआ महंगा, 53,000 के पार पहुंची कीमत

0
Advertisement
Gold-Silver Price: सोना फिर से हुआ महंगा, 53,000 के पार पहुंची कीमत

Gold-Silver Price: सोना की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। एक हफ्ते की ऊंचाई के साथ गोल्ड फ्यूचर अपने तीन महीनों की ऊंचाई पर चल रहा है। बुधवार यानी 16 नवंबर, 2022 की बढ़त के साथ यह 53,000 के ऊपर चला गया है।

मंगलवार के कारोबार में सोना 294 रुपये बढ़कर 53,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह,981 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ चांदी भी 366 रुपये चढ़कर 63,148 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Also Read -   Stock Market Closing: सेंसेक्स 200 अंक पर तो निफ्टी 80 अंक पर हुआ क्लोज

Fine Gold (999) – 5,286

  • 22 KT- 5,156
  • 20 KT- 4,701
  • 18 KT- 4,279
  • 14 KT- 3,407
  • Silver (999)- 62,270
    999- 52,823 रुपये प्रति 10 ग्राम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here