Gold Price Update: सोना या फिर चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। आपके पास सस्ता सोना और चांदी खरीदने का मौका है। फिलहाल सोना 5300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 21000 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ता मिल रही है।
वहीं बुधवार को चांदी (Silver Price) की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को चांदी 421 रुपये सस्ता होकर 58627 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना 133 महंगा होकर 50824 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 132 रुपया महंगा होकर 50620 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 122 रुपया महंगा होकर 46555 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 100 रुपया महंगा होकर 38118 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 78 रुपये महंगा होकर 29732 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।