FIFA World Cup 2022: कतर में आज से फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट विश्व कप शुरू हो रहा है। अगले 29 दिनों तक इस अरब देश में फुटबॉल का जादू देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट का इंतजार दुनिया के करोड़ों फैंस चार साल तक करते हैं।
मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच रात 9:30 बजे उद्घाटन मैच खेला जाएगा, लेकिन सबकी नजर सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर होगी।
मेसी की टीम अर्जेंटीना 22 नवंबर को सउदी अरब के खिलाफ अपना मैच खेलेगी तो रोनाल्डो की पुर्तगाल का सामना 24 नवंबर को घाना से होगा।
मेसी और रोनाल्डो पहले ही कह चुके हैं कि यह उनके फुटबॉल करियर का आखिरी विश्व कप होगा। ऐसे में दोनों खिलाड़ी इसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।