T20 World Cup Final Live Streaming: पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम में से कोई एक इस साल वर्ल्ड कप का खिताब अपने घर लेकर जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप का आखिरी फाइनल मुकाबला रविवार यानी 13 नवंबर को खेला जाना है।
इस मैच में इंग्लैंड की टीम 10 विकेट की धमाकेदार जीत के बाद हिस्सा लेगी। पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में ट्रॉफी कौन सी टीम जीतने में सफल रहती है।
चैंपियन बन चुकी हैं दोनों टीमें
इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ने अब तक एक-एक दफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। पाकिस्तान ने 2009 में और इंग्लैंड ने 2012 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में जो भी टीम इस साल वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल होगी वो दूसरी बार टी-20 का खिताब अपने नाम कर लेगी। मौजूदा हालात की बात करें तो इंग्लैंड का पलड़ा पाकिस्तान के सामने भारी नजर आ रहा है।
ऐसे देख सकते हैं लाइव मैच
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर होने वाला यह मुकाबला आप लाइव देख सकते हैं। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा। जिसके लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं आप मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar देख सकते हैं।