Vastu Tips: जीवन मे हर कोई चाहता है कि उसका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे। अगर आप भी चाहते है कि आपका बटुआ नोटों से भरा हो और कभी खाली न हो तो ज्योतिष से जुड़ी इन बातों का हमेशा ध्यान रखें।
जीवन की सभी आवश्यकताओं और सुखों को पूरा करने के लिए धन की आवश्यकता होती है।
ऐसे मे पर्स हमेशा पैसों से भरा रहना चाहिए और हर कोई यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत मेहनत और प्रयास करता है कि भूलकर भी वह खाली न हो, लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी पैसे का नाम नही लेता है।
अपने पर्स मे रहने का। पैसे आने के कुछ ही दिनों मे पर्स खाली हो जाता है। आइए जानते है धन की देवी का आशीर्वाद हमेशा अपने बटुए मे रखने के कुछ सरल ज्योतिषीय उपाय।
सनातन परंपरा मे अक्षत को बहुत ही शुभ माना गया है और पूजा मे इसका प्रयोग किया जाता है। चूंकि हिंदू धर्म मे धन और अनाज को समान माना जाता है, ऐसे मे इससे जुड़े साधारण उपाय करने के बाद पर्स हमेशा पैसों से भरा रहता है। इसके लिए आप अपने पर्स में देवी लक्ष्मी की पूजा मे इस्तेमाल होने वाली एक चुटकी अक्षत को अपने पर्स मे रखें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से पर्स मे रखे धन मे वृद्धि होती है।
ज्योतिष शास्त्र मे धन की देवी की कृपा पाने के लिए कई शुभ कार्यों से जुड़े उपाय बताए गए है। इनमें मां लक्ष्मी की कृपा प्रदान करने वाला गोमती चक्र अत्यंत शुभ सिद्ध होता है। ऐसे मे अपने पर्स मे विषम संख्या मे गोमती चक्र जैसे तीन, पांच, सात आदि रखें। इस उपाय को करने से आपका बटुआ कभी भी पैसों से खाली नही होगा।
वास्तु के अनुसार पर्स मे कुछ चीजें रखना बेहद अशुभ साबित होता है। जिससे लोगों को अक्सर पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है और तमाम कोशिशों के बाद भी पैसा उनके बटुए मे नही रहता। वास्तु के अनुसार कटे-फटे नोट या खराब सिक्के भूल जाने पर भी पर्स मे मृत व्यक्ति के फोटो, पुराने बिल आदि नही रखने चाहिए। पर्स मे पैसा हमेशा ठीक से रखना चाहिए। भूलकर भी पैसे को मोड़कर न रखें।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको किसी बुजुर्ग या शुभचिंतक से विदाई आदि मे पैसा मिलता है तो उस पैसे को खर्च करने की जगह आप अपने पर्स मे रख सकते है। स्नेह से किसी शुभचिंतक से प्राप्त एक रुपया भी आपके लिए भाग्यशाली सिद्ध होता है और उसके होने पर पर्स कभी खाली नही होता।