Belpatra Astro Benefits: जादू-टोना से हैं परेशान, तो घर की इस दिशा में लगाएं बेलपत्र, भगवान शिव का मिलेंगा आशीर्वाद

0
Advertisement
Belpatra Astro Benefits: जादू-टोना से हैं परेशान, तो घर की इस दिशा में लगाएं बेलपत्र, भगवान शिव का मिलेंगा आशीर्वाद

घर में बेलपत्र लगाने का विशेष महत्त्व है, इससे महादेव की कृपा आपके परिवार के ऊपर सदैव रहती है, उनके जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती है। पौराणिक कथा के अनुसार जिस जगह बेलपत्र लगाया जाए, वह तीर्थ स्थान बन जाता है। क्योंकि बेलपत्र में साक्षात भगवान शिव का वास होता है। बेलपत्र के पत्ते हमेशा ताजे रहते हैं। तो आइए हम आपको बताएंगे कि बेलपत्र का महत्त्व क्या है।

क्या है बेलपत्र का महत्त्व
पौराणिक कथा में मान्यता है कि बेलपत्र भगवान शिव को अर्पित करने से एक करोड़ कन्यादान के बराबर फल की प्राप्ति होती है। भगवान शिव हनुमान बेहद प्रसन्न होते हैं, सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है।

Also Read -   पति के लिए भाग्यशाली होती है ये महिलाएं, मुशीबत के वक्त नही छोड़ती है साथ

दरिद्रता दूर करें
अगर आपके घर दरिद्रता का वास हो रहा है, तो जल्द बेलपत्र का पौधा लगाएं, इससे मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है, सारे दुख कम हो जाते हैं। सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

सकारात्मक ऊर्जा का होता है वास
मान्यता है कि बेलपत्र के जड़ में माता गिरिराज वास करती हैं। वहीं घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में बेल का पौधा लगाया जाए तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

Also Read -   झाड़ू को छिपाकर रखने से दूर हो जाती है पैसों की तंगी, वास्तु शास्त्र में यह उपाय हैं बहुत कारगर

जादू-टोना का नहीं पड़ता है प्रभाव
बेलपत्र अगर घर के मुख्य आंगन में लगा है, तो इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में कभी प्रवेश नहीं करती है।

चंद्र दोष का नहीं पड़ता है दुष्प्रभाव
बेलपत्र का पौधा लगाने से चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है घर में सदैव खुशहाली का आगमन होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here