औरैया: कस्बा अछल्दा के चिंतानगला- घसारा रोड़ पर स्थित किन्नर समेत चार मकानों से लाखों की चोरी, सूचना पर पंहुची पुलिस कर रहीं पड़ताल। अपर पुलिस अधीक्षक समेत सीओ ने मौके पर पहुचंकर पूछताछ की है।
घसारा रोड़ पर किराए के मकान में रह रही किन्नर बबली ने पुलिस दी तहरीर देते हुए बताया कि 11नवंबर रात दस बजे मकान में ताला डालकर शादी समारोह में गया हुआ था। सुबह 6 बजे मकान पर आया मकान के गेट का ताला टूटा हुआ मिलने पर अंदर कमरे में बिखरा सामान पड़ा हुआ मिला अलमारी के लाकर से जेवरातों समेत 2 लाख रुपए की नगदी समेत दैनिक वस्तुओं के सामान चोरी चले गए है।
इसके बाद चोरो ने इसी रोड़ पर स्थित स्टेशन बाजार निवासी लाईक सिंह पुत्र बद्री प्रसाद की (ठंडा एजेंसी) है।उसकी गोदाम के शटर ताला तोड़कर सामान उठा ले गए हालांकि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। उनके पड़ोसी गांव तुरकपुर निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र मौजी लाल के मकान गेट का ताला तोड़कर की चोरी की है।तीनो चोरियों में किन्नर बबली का ही लाखों का नुकसान हुआ है।सँयुक्त रूप से तीनों पीड़ितों ने थाना पंहुचकर तहरीर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह, सीओ महेंद्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष ललित कुमार ने फोर्स के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने चोरी की वारदातों का राजफाश के निर्देश दिए।