आंटी ने स्टेज पर कर दी ऐसी हरकत, कैमरें में हो गई कैद, वीडियो देखकर लोगों ने बंद कर ली आंखें

0
Advertisement
aunty dance

वीडियो हाल ही में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक आंटी गाने की धून में खूब थिरकते हुए दिखाई दे रही हैं।

आंटी ने डांस से खिंचा ध्यान – इस वीडियो में लोगों के पहनावे को देखकर लग रहा है कि यहां किसी की शादी होने वाली है। सभी लोग स्टेज पर डांस करने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं, तभी डीजे वाला ऐसा गाना चला देता है कि एक आंटी बेकाबू हो जाती हैं।

Also Read -   सड़क किनारे महिला को पीट रहा था युवक, तभी हुआ ऐसा की भागकर बचानी भड़ी जान

दरअसल, डीजे वाले ने सुखबीर का ‘तारे गिन गिन’ गाना चला दिया। बस फिर क्या था, स्टेज पर खड़े सभी लोग झूम उठे, लेकिन एक आंटी ने सबकी अटेंशन अपनी तरफ खींच ली।

आंटी के ठुमकों ने किया एंटरटेन – आंटी के ठुमकों ने लोगों को तालियां पीटने पर मजबूर कर दिया। इस वीडियो ने कई लोगों को खूब एंटरटेन भी किया है। इस मजेदार वीडियो को देखकर कई लोग खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं।

Also Read -   250 महिलाओं वाला एक ऐसा गांव, जहाँ पर नही होती है आदमी की एंट्री, फिर भी महिलाएं हो रही है प्रेग्नेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here