Advertisement
भाभी जी घर पर है सीरियल की अंगूरी भाभी ने अपने किरदार से लोगों के दिलों में ऐसा राज किया कि आज तक लोग उन्हें भूला नहीं पाएं हैं। अंगूरी भाभी का किरदार को शिल्पा शिंदे ने निभाया था।
शिल्पा ने इस किरदार के चलते घर-घर में अपनी खास जगह बना ली थी। शो में दिखने वाली संस्कारी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने कुछ दिन पहले रिलीज हुई वेब सीरीज में ऐसे-ऐसे सीन दिए कि लोगों की आंखें ही खुली रह गईं।
पौरुषपुर’ नाम की वेब सीरीज में शिल्पा ने बेहद ही बोल्ड सीन दिए। भाभी जी घर पर है कि अंगूरी भाभी इसमें बिल्कुल अलग नजर आईं, संस्कारी भाभी के हॉट लूक को देख सभी फैन्स दंग रह गए हैं।