अलीगढ़: ‘ब्लू फिल्म दिखाकर अप्राकृतिक संबंध बनाता है पति’, SSP के पास पहुँची नवविवाहिता

0
Advertisement

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंका देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहाँ एक पीड़ित महिला ने अपने ही पति की ‘गंदी हरकत’ से परेशान होकर रोते हुए SSP से गुहार लगाई है।

n4431346381668839261904ec83a90a5c6a7a0c2187eef49423ef80ca7830d1f28f0091349cea91062c0bc3

दरअसल, पूरा मामला जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र है। जहां पीड़िता का विवाह एक साल पहले हुआ था। जहां पीड़िता का आरोप है कि उसका पति काफी समय से उसके साथ पोर्न व ब्लू फिल्म दिखाकर अप्राकृतिक संबंध बनाता है, वहीं इसकी शिकायत जब उसने अपनी सास से की, तो उसके द्वारा भी अपने बेटे का समर्थन किया जाता है।

Also Read -   प्रेमी को रात में प्रेमिका का आया फोन, मिलने उसके घर पहुँचा प्रेमी, फिर हो गया ये कांड

रिपोर्ट के अनुसार, पूरे मामले को लेकर पीड़िता अपनी मां के साथ आज SSP के दरबार में पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़िता की मां ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, ‘मेरी बेटी को उसका पति अश्लील फ़िल्में दिखाकर, उसके साथ संबंध बनाता है। जब उसने इसकी शिकायत उसकी मां से की, तो उन्होंने भी अपने बेटा का पक्ष लिया। उन्होंने (सास ने) कहा कि, मेरा बेटा जो बोलेगा वो ही तू करेगी। बेटी शर्म के कारण इतने साल तक यह सब सहन करती रही। इसके देवर, ससुर और सास ने इसका मार-मार के बुरा हाल कर दिया और गाली गलौच तक की। शादी को एक साल हो गया है, कुछ ही दिनों बाद यह सब शुरू हो गया। जिसके बाद वह मामले की शिकायत लेकर SSP कार्यालय पहुंची हैं।’

Also Read -   यूपी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण रद्द, जल्द से जल्द चुनाव कराने का आदेश

बता दें कि, पीड़िता ने SSP ऑफिस पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है। मगर, अब तक इस मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई भी बयान जारी नहीं किया है। मगर पीड़िता को उम्मीद है कि पुलिस मामले की शिकायत दर्ज कर उसे न्याय दिलाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here