Telegram Group

UP: प्रेमी के साथ भागी महिला, 3 बच्चों को रोता-बिलखता देख फिर लौटी अपने घर

रामपुर: मां की ममता के आगे प्रेमी का प्यार फींका पड़ गया। दरअसल, एक महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, लेकिन कुछ लोगों के समझाने के बाद बदहवास अवस्था मे घूम रहे अपने बच्चों को देखकर मां का दिल पसीज गया।

उसने अपने प्रेमी को छोड़कर अपने पति और तीनों बच्चों का दामन थाम लिया।

रामपुर के थाना अजीम नगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती 4 दिन पहले अपने 3 बच्चों और पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। मां के गायब होने के बाद बच्चे बदहवास हो उठे और उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर मां को काफी तलाशने की कोशिश की, लेकिन कही पर भी अता-पता नही लग सका।

Also Read -   होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने छापा मारकर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

फिर गांव के कुछ लोगों ने इस घटना के बारे मे थानाध्यक्ष राहुल कुमार गंगवार को बताया। पुलिस ने भी मां को बच्चों से मिलाने का प्रयास किया और फिर जब विवाहिता को उसके पति और बच्चों के सामने लाया गया तो उसका दिल नही पसीजा फिर अगले ही क्षण कुछ ऐसा हुआ कि बच्चे रोते बिलखते हुए अपनी मां के पैरों से लिपट गए।

Also Read -   पीलीभीत: छत पर गिरा पत्थर, अंधविश्वास के चलते लोगो ने शुरू की पूजा, मकान मालिक ने किया इस बात का दावा

जिसका परिणाम यह हुआ कि इस बार बच्चों की ममता मां के दिल मे जाग उठी और उसने अपने प्रेमी को नकारते हुए पति और बच्चों के साथ जाने का फैसला ले लिया। दिल को छू लेने वाली इस घटना ने सबके चेहरों पर खुशी ला दी और वही थानाध्यक्ष के सराहनीय प्रयासों की भी जमकर आसपास मे चर्चा होने लगी।