देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले मे एक सरकारी स्कूल की छात्रा के साथ उसी विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा कथित तौर पर छेड़खानी और मारपीट करने तथा धमकी देने का मामला सामने आया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मामले मे आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
इसबीच, शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि सुरौली थाना क्षेत्र मे स्थित एक उच्च प्राथमिक विद्यालय मे छठी कक्षा मे पढ़ने वाली 15 वर्षीय एक छात्रा के साथ शिक्षक अनवर अली (30) ने 25 अक्टूबर को छेड़खानी की।
उन्होंने बताया कि छात्रा ने छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपी शिक्षक ने उसकी पिटाई की और धमकी दी। छात्रा ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद, परिजनों ने पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस सिलसिले मे शिकायत की।
शर्मा ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट करने और धमकी देने के आरोपों के तहत सुरौली थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।