Hero Splendor को अब टक्कर देने आ रही होंडा की ये बाइक, जानें इसके शानदार फीचर्स

0
Advertisement
honda

Hero Splendor: हीरो स्प्लेंडर ने काफी समय तक भारतीय बाजार में अपना कब्जा जमाए रखा है। हाल ही में इसके एक नए मॉडल XTEC को भी लॉन्च किया गया, जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। अब इसी सेगमेंट में वाहन निर्माता कंपनी Honda भी अपनी किफायती मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि इसे 100cc रेंज के साथ लाया जाएगा और यह एक हाई-माइलेज मॉडल होगा। कंपनी एक सस्ते मॉडल पर काम कर रही है। उम्मीद है कि इसे 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है।

Also Read -   इलेक्ट्रिक स्कूटी मार्केट में मचा रही धमाल, इस स्कूटी के लिए करनी पड़ रही एडवांस बुकिंग

जानकारी के मुताबिक, अपकमिंग बाइक कम्यूटर मोटरसाइकिल के रूप में आती है, जिसमें 110cc का इंजन दिया जाएगा। यह वही पावरट्रेन है जो सीडी 110 ड्रीम और लिवो मॉडल पर देखने को मिलता है। इन मोटरसाइकिलों में सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 8.7bhp की पीक पावर और 5,500rpm पर 9.3Nm की पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कारण अपकमिंग बाइक में भी इस तरह के पावरट्रेन को देखा जा सकता है।

Also Read -   Hero Electric Scooter: हीरो का सबसे ज्यादा बिक रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत और फीचर्स

क्या हो सकती है कीमत?
अपकमिंग होंडा 100cc बाइक की कीमतों के बवारे में फिलहाल को कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, इसके समसान पावरट्रेन वाली होंडा लिवो की कीमत लगभग 75,000 रुपये और सीडी 110 ड्रीम की कीमत करीब 71,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस कारण नई 100cc कम्यूटर बाइक को भी इसकी कीमत के आस-पास लाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here