Telegram Group

ऋषि सुनक का जीवन परिचय, Rishi Sunak Biography in hindi, Rishi Sunak Wife, Caste, Networth, Lifestyle

Rishi Sunak Biography in hindi

Rishi Sunak Biography in hindi: ब्रिटेन की राजनीति में हलचल के बीच बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया और अब ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बन गए है। जानकारी के लिए बता दे कि ऋषि सुनक भारतीय मूल के निवासी है। क्या आप ऋषि सुनक के जीवन के बारे में जानते है। ऋषि सुनक कहाँ के रहने वाले है और इनके परिवार में कौन कौन है। आज हम आपको इस आर्टिकल में आपको ऋषि सुनक के बारे में एक-एक जानकारी देंगे।

ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak Biography in Hindi

नाम (Name)ऋषि सुनक (Rishi Sunak)
पिता का नाम (Father Name)यशवीर (Yashveer)
माता का नाम (Mother Name)उषा (Usha)
भाई का नाम (Brother Name)संजय
बहन का नाम (Sister Name)राखी
पत्नी (Wife)अक्षता मूर्ति
बच्चे (Children)2
जन्म (Date of birth)12 मई, 1980
जन्मस्थान (Birth Place)इंग्लैंड
उम्र (Age)42
शिक्षा (Education)MBA
पेशा (Profession)पॉलिटीशियन, बिजनेसमैन
पार्टी (Politics Parties)कंजर्वेटिव पार्टी
नागरिकता (Nationality)ब्रिटिश
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Caste)ब्राह्मण
राशिवृषभ
कद (Height)5.7″
आंखों का रंग काला
नेट वर्थ (Net worth)3.1 बिलियन पौंड के करीब

ऋषि सुनक का जन्म और प्रारंभिक जीवन | Rishi Sunak Early Life

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथेम्प्टन में हुआ। उनका परिवार भारतीय पंजाबी हिंदू है। उनकी मां उषा सुनक फार्मसिस्ट थी और पिता यशवीर सुनक एक जनरल चिकित्सक थे। ऋषि सुनक परिवार में तीन भाई बहनों में से सबसे बड़े थे। ऋषि सुनक के पिता का जन्म केन्या में हुआ था। वहीं उनकी मां उषा तंजानिया में जन्मी थी। हालांकि उनके दादा-दादी भारतीय थे। ऋषि सुनक के भाई संजय एक मनोवैज्ञानिक हैं, बहन राखी विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय में शांति निर्मा और संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करती हैं।

Also Read -   APJ Abdul Kalam Biography in Hindi

ऋषि सुनक की शिक्षा | Rishi Sunak Education

ऋषि सुनक ने विनचेस्टर कॉलेज से अपनी प्रारंभिक शिक्षा की हैं। जो की एक बोर्डंग स्कूल है। वहां वो स्कूल के हेड बॉय और संपादक रह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने आगे की शिक्षा लिंकन कॉलेज ऑक्सफोर्ड से की हैं। जहां उन्होंने राजनीति और अर्थशास्त्र का अध्ययन किया हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने कंजर्वेटिव कैम्पेन मुख्यालय में इंटर्नशिप भी की। ऋषि सुनक ने 2006 में एमबीए की डिग्री हासिल की हैं।

Rishi Sunak Biography in hindi

ऋषि सुनक का बिजनेस करियर | Rishi Sunak Business Career

ऋषि सुनक ने अपनी पहली नौकरी कैलिफोर्निया में स्थित एक अमेरिका निवेश बैंक में की। साल 2004 में उन्होंने हेज फंड मैनेजमेंट फर्म द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट में भी काम किया। उसके बाद साल 2009 में नौकरी छोड़ दी। अक्टूबर 2010 में लगभग 536 मिलियन डॉलर के शुरूआती निवेश से फर्म शुरू की। जिसका नाम रखा थेलेम पार्टनर्स। फिर 2013 में उन्हें और उनकी पत्नी को उनके ससुर ने निवेश फर्म कैटामारन वेंचर्स यूके लिमिटेड का निदेशक बनाया। जिसके बाद उन्होंने 30 अप्रैल 2015 को इस पद से इस्तीफा दे दिया।

Also Read -   Mc Stan Biography, Real Name, Age, Net Worth, Girlfriend, Family

ऋषि सुनक की शादी | Rishi Sunak Wife

ऋषि सुनक की पत्नी से पहली मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई। जहां वो और उनकी पत्नी एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे। आपको बता दें कि, उनकी पत्नी भारतीय अरबपति एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं। ऋषि सुनक और उनकी पत्नी नॉर्थ यॉर्कशायर के नॉर्थहेलर्टन के पास रहते हैं। जिनके साथ उनकी दो बेटियां भी रहती हैं।

ऋषि सुनक का शौक | Rishi Sunak hobby

ऋषि सुनक को सबसे ज्यादा फिट रहना, क्रिकेट खेलना और फुटबॉल खेलना बेहद पंसद है। जब भी वो फ्री होते हैं तो वो यही एक्टिविटी करना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए ताकि वो अपने आपको और अपने दिमाग को शांत रख सके और बेहतर काम कर सके।

ऋषि सुनक की संपत्ति एवं कमाई | Rishi Sunak Net Worth

ऋषि सुनक को इंग्लैंड के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। ऋषि सुनक ने व्यापार और राजनीति में बहुत पैसा कमाया है। अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें तो वो अब 3.1 अरब पाउंड के करीब है। भारतीय रूपयो में इसकी कीमत करीबन 300 करोड़ के बराबर है।

ऋषि सुनक का राजनीतिक करियर | Rishi Sunak Political Career

ऋषि सुनक 2014 में पहली बार ब्रिटेन की संसद में कदम रखा। साल 2015 में ऋषि सुनक ने चुनाव लड़ा और उसमे जीत हासिल की। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने 2015 से लेकर 2017 तक ब्रिटेन के पर्यावरण, खाघ और ग्रामीण मामलों की चयन समिति में काम किया। 2017 में ऋषि सुनक को सांसद के रूप में चुना गया। 2019 में उनके कार्यशैली को देखकर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने उन्हें ट्रेजरी के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया। 2020 को वो बोरिस जॉनसन के कैबेट में वित्त मंत्री के तौर पर नियुक्त हुए।