Nokia T10 Tablet भारत में हुई लॉन्च, फीचर्स ऐसे जीत लिया दिल

0
Advertisement
Nokia T10 Tablet भारत में हुई लॉन्च, फीचर्स ऐसे जीत लिया दिल

Nokia T10 Tablet: नोकिया की ओर से टी10 (Nokia T10 Tablet) का ऐलान किया गया था, जो कि सिर्फ वाईफाई-ओनली वर्जन के साथ है। वहीं, अब नोकिया टी10 टैबलेट LTE (Nokia T10 Tablet LTE) को पेश कर दिया गया है। इसमें वाईफाई मॉडल जैसे फीचर्स हैं लेकिन इसकी कीमत अधिक है।

Nokia T10 Tablet LTE Specifications
नोकिया T10 टैबलेट में 8-इंच का डिस्प्ले है।
इसमें एलसीडी डिस्प्ले और एचडी रिजॉल्यूशन है।
ये टैबलेट HD नेटफ्लिक्स कंटेंट के लिए भी सर्टिफाइड है।
इसके बैक पैनल पर एक छोटा सा स्क्वैरिश कैमरा मॉड्यूल है।
इसमें 8 मेगापिक्सल सेंसर और एक एलईडी फ्लैश दिया गया है।
इस टैबलेट के फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Also Read -   Airtel के इस प्लान से पूरे परिवार को मिलेंगा डाटा, कीमत जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Nokia T10 Tablet LTE Price in India
नोकिया T10 के दो वैरिएंट 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज को पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 12,799 रुपये है। नोकिया T10 के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज की कीमत 12,799 रुपये है। इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,799 रुपये है। नोकिया और अमेजन की आधिकारिक साइट पर इसे 15 अक्टूबर से खरीदने के लिए पेश किया जाएगा।

Nokia T10 Tablet LTE Features
नोकिया टी10 में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है।
इसमें 512GB तक माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
ये टैबलेट एंड्रॉइड 12 ओएस पर काम करता है। इसमें 2 साल के ओएस अपग्रेड मिलता है।
वहीं, तीन साल के लिए मासिक सुरक्षा अपडेट की गारंटी दी जाती है।
इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शन्स- 4G LTE, ब्लूटूथ, एक USB-C पोर्ट और डुअल-बैंड वाईफाई शामिल हैं।

Also Read -   Tecno ने भारत मे लॉन्च किया 6000mAh वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स


Nokia T10 Tablet LTE Battery – बात करें बैटरी की तो इसमें 1.6GHz Unisoc T606 चिपसेट है। ये टैबलेट G57 MP1 GPU के साथ है। इसमें 5,250mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here