देश में मंहगाई चरम पर है, ऐसे में लोगों के पॉकेट पर भारी असर पढ़ रहा है, जिससे लोगों के जरुरतें को पूरा करने में सब पैसे खर्च हो रहा है। घरेलू गैस सिलेंडर को 587 रूपये में कैसे खरीदे सकते हैं। सब्सिडी के शुरू होते ही देश के लाखों-करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कि सब्सिडी की राशि 303 रूपये है। आप को बता दें कि सरकार यदि मंजूरी दे देती है तो तो गैस डीलर 303 रूपये के सब्सिडी देगी।
इसके बाद 900 रूपये में गैस लेने के बाद आपके खाते में वापस सब्सिडी के तौर पर 303 रूपये आ जाएंगे। ऐसे में आपको एक गैस की कीमत 587 रूपये ही लगेंगे।
ऐसे मात्र 634 रुपए में घर लाए कंपोजिट गैस सिलेंडर
अगर आप का परिवार छोटा है तो कंपोजिट गैस सिलेंडर को अपनाने का एक बेहतर विकल्प है। हाल ही सरकार ने पूरे देश में अब कंपोजिट सिलेंडर को मंजूरी दे दी है। यह 10 और 5 किलोग्राम में उपलब्ध है। इस गैस को आप 634 रूपये में खरीद सकते हैं।