‘दिया और बाती हम’ (Diya Aur Baati Hum) जैसे सीरियल्स में नजर आईं टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सड़कों पर भीख मांगती नजर आ रही हैं। दरअसल, नूपुर अलंकार ने संन्यास ले लिया है और इसी के तहत उन्होंने मंगलवार से भिक्षा यानी भीख मांगना शुरू किया है।
नूपुर ने वीडियो में क्या बताया
सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में नूपुर बता रही हैं, “आज पहला दिन है भिक्षाटन का और भिक्षाटन यानी भीख मांगना। संन्यास में इसे भिक्षाटन कहते हैं। जनरली लोग मांगते हैं। अभी तक मैं 6 लोगों से मांग चुकी हूं। आज की पहली चाय बिना चीनी की भी एक संन्यासी ने पिलाई। एक मंदिर से भी मुझे आज भीख मिली है और एक दुकान वाले ने पेढ़ा दिया है, एक मंदिर से चावल मिले हैं। मतलब वेज फ्राइड राइस हैं।”