औरैया: उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया मे एक अजीबोगरीब और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमे रामलीला मंचन के दौरान बार बालाओं ने डांस किया। जिसका सोशल मीडिया पर किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जो जमकर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि धनुष भंग के मंचन के बाद बार बालाओं ने डांस किया था। जिसमें दर्शकों ने खूब रुपए उड़ाए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दर्शक एक के बाद एक बार बालाओं को नोट देते जा रहे है। और डांस करने वाली बार बाला के डांस से दर्शक गदगद होते नजर आ रहे हैं और जमकर शोर शराबा भी हो रहा है।
बताते चले कि पूरा मामला औरैया कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां रामलीला का कार्यक्रम चल रहा है। रामलीला मंचन के दौरान बार बालाओं के डांस का मामला सामने आया है। जिसमे बताया जा रहा है कि धनुष भंग के मंचन के बाद बार बालाओं ने डांस किया। जिसमे दर्शकों ने एक के बाद एक नोट उड़ाए। लोगों ने बार बालाओं के डांस का जमकर आनंद लिया। इस दौरान कई लोगों ने बार बालाओं के डांस का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दे कि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए है। जिसमे धार्मिक कार्यक्रमों के बाद बार बालाओं के डांस होने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। जिन्हें लोग गलत मान रहे है। और उनका कहना है कि धार्मिक कार्यों वाले स्थान पर ऐसे डांस के कार्यक्रम बिल्कुल गलत है और इन पर रोक लगाई जाए।