रेलवे स्टेशन पर महिला को छूकर निकली मौत, Video देखकर थम जाएंगी आपकी सांसें

0
Advertisement
n42136198016627909608412cb90f72b4c21944019313216bcd9ae783c836f56b22c9a3911e2318b6f64a19

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो रेलवे स्टेशन का है। एक महिला अपना सामान लेकर स्टेशन पर पटरियां पार करके प्लेटफॉर्म पर चढ़ने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वह प्लेटफॉर्म पर चढ़ नहीं पाई। गनीमत रही कि एक सुरक्षा कर्मी की उस पर निगाह पड़ी और उसने महिला को प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। तभी तेज रफ्तार ट्रेन उसी ट्रैक से गुजरी। घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

30 सेकेंड का वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुए 30 सेकेंड के वीडियो में एक महिला को अपना सामान लेकर पटरियों के किनारे चलते दिख रही है। वह प्लेटफॉर्म पर चढ़ने के लिए अपना बैग प्लेटफॉर्म पर रखती है। तभी उसकी नजर तेजी से आ रही ट्रेन पड़ी। उसने प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन वह चढ़ नहीं पाई। बाद में उसने मदद के लिए अपना हाथ हिलाया। तभी वहां से गुजर रहा एक रेल कर्मी महिला की ओर दौड़ पड़ा।

Also Read -   गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर कारवाई करेगी योगी सरकार, मंत्री दानिश अंसारी ने बताया

हाथ पकड़ कर महिला प्लेटफॉर्म पर खींचा
उसने तत्काल महिला का हाथ पकड़ कर प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। व्यक्ति ने प्लेटफॉर्म के किनारे पर रखे उसके बैग को उठाया। इसके बाद भी महिला ने वहां पड़ी पानी की बोतल उठाने का प्रयास किया, तभी उसके बिल्कुल पास से होते हुए तेज रफ्तार में गुजर गई। घटना के बारे में जीआरपी के सिपाही शिवलाल मीणा ने बताया कि हमने एक महिला को रेलवे लाइन पार करते हुए देखा। उसी दौरान वहां से ट्रेन गुजरने वाली थी। पुलिस कर्मी ने बताया कि वह महिला को बचाने के लिए दौड़ा। उसे पटरी से प्लेट फॉर्म पर खींचा।

Also Read -   Auraiya: दूसरी शादी करने जा रहा था युवक, तभी पुलिस के साथ पहुंच गई पहली पत्नी, और फिर

CCTV में दिखी रेलकर्मी की तत्परता
रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार कर रही एक महिला को समय रहते बचा लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना में महिला की जान बचाने के लिए रेल कर्मी द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई को देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here