उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो रेलवे स्टेशन का है। एक महिला अपना सामान लेकर स्टेशन पर पटरियां पार करके प्लेटफॉर्म पर चढ़ने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वह प्लेटफॉर्म पर चढ़ नहीं पाई। गनीमत रही कि एक सुरक्षा कर्मी की उस पर निगाह पड़ी और उसने महिला को प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। तभी तेज रफ्तार ट्रेन उसी ट्रैक से गुजरी। घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
30 सेकेंड का वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुए 30 सेकेंड के वीडियो में एक महिला को अपना सामान लेकर पटरियों के किनारे चलते दिख रही है। वह प्लेटफॉर्म पर चढ़ने के लिए अपना बैग प्लेटफॉर्म पर रखती है। तभी उसकी नजर तेजी से आ रही ट्रेन पड़ी। उसने प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन वह चढ़ नहीं पाई। बाद में उसने मदद के लिए अपना हाथ हिलाया। तभी वहां से गुजर रहा एक रेल कर्मी महिला की ओर दौड़ पड़ा।
हाथ पकड़ कर महिला प्लेटफॉर्म पर खींचा
उसने तत्काल महिला का हाथ पकड़ कर प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। व्यक्ति ने प्लेटफॉर्म के किनारे पर रखे उसके बैग को उठाया। इसके बाद भी महिला ने वहां पड़ी पानी की बोतल उठाने का प्रयास किया, तभी उसके बिल्कुल पास से होते हुए तेज रफ्तार में गुजर गई। घटना के बारे में जीआरपी के सिपाही शिवलाल मीणा ने बताया कि हमने एक महिला को रेलवे लाइन पार करते हुए देखा। उसी दौरान वहां से ट्रेन गुजरने वाली थी। पुलिस कर्मी ने बताया कि वह महिला को बचाने के लिए दौड़ा। उसे पटरी से प्लेट फॉर्म पर खींचा।
CCTV में दिखी रेलकर्मी की तत्परता
रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पार कर रही एक महिला को समय रहते बचा लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना में महिला की जान बचाने के लिए रेल कर्मी द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई को देखा जा सकता है।