बिस्तर पर सोने की नौकरी दे रही है ये कंपनी, मिलेगी 25 लाख रुपये सैलरी

0
Advertisement
बिस्तर

एक कंपनी सिर्फ बिस्तर पर सोने की नौकरी दे रही है जिसकी एवज में नौकरी पाने वाले को 25 लाख रूपये सैलरी दी जाएगी। यह जॉब ब्रिटेन की एक कंपनी ने निकाली है। यह नौकरी पाने वाले उम्मीदवार को सिर्फ बिस्तर पर पड़े रहकर टीवी देखना है और परकर सोना है।यह अनोखा नौकरी लग्जरी बेड कंपनी क्राफ्टेड बेड्स ने निकाली है। यह नौकरी करने वाले शख्स को रोज दिन 6 से 7 घंटे बिस्तर पर ही गुजारने होंगे। क्राफ्टेड बेड्स की तरफ से मैट्रेस टेस्टर की नियुक्ति की जा रही है, जिसका काम बेड पर सोना और उसके बारे में रिव्यू करना है।

Also Read -   पानी में घूम रहे अजगर पर मगरमच्छ ने किया हमला, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, कमजोर दिल वाले न देखें Video

क्राफ्टेड बेड्स कंपनी यह नौकरी ज्वाइन करने वालों को कंपनी सलाना 24 लाख 79 हजार रुपये सैलरी देगी। कर्मचारी को हर हफ्ते मैट्रेस को टेस्ट करना होगा और कंपनी को बताना होगा कि इस्तेमाल करने में ये गद्दे कैसे हैं। इसमें सुधार की गुंजाइश, कमियां, रिव्यू आदि भी करना होगा। नौकरी करने वाले को हफ्ते में 37.5 घंटे यानी दिन में करीब 6 घंटे बिस्तर पर टीवी देखते/सोते हुए गुजारने हैं।

Also Read -   हाईवे पर हवा में उछलकर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, Video देखकर खिसक जायेंगी जमीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here