बिस्तर पर सोने की नौकरी दे रही है ये कंपनी, मिलेगी 25 लाख रुपये की सैलरी

0
Advertisement
images 74

एक कंपनी सिर्फ बिस्तर पर सोने की नौकरी दे रही है जिसकी एवज में नौकरी पाने वाले को 25 लाख रूपये सैलरी दी जाएगी। यह जॉब ब्रिटेन की एक कंपनी ने निकाली है। यह नौकरी पाने वाले उम्मीदवार को सिर्फ बिस्तर पर पड़े रहकर टीवी देखना है और परकर सोना है।

यह अनोखा नौकरी लग्जरी बेड कंपनी क्राफ्टेड बेड्स ने निकाली है। यह नौकरी करने वाले शख्स को रोज दिन 6 से 7 घंटे बिस्तर पर ही गुजारने होंगे। क्राफ्टेड बेड्स की तरफ से मैट्रेस टेस्टर की नियुक्ति की जा रही है, जिसका काम बेड पर सोना और उसके बारे में रिव्यू करना है।

Also Read -   दूल्हे ने साली का हाथ पकड़कर स्टेज पर कर दी गंदी हरकत, किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

क्राफ्टेड बेड्स कंपनी यह नौकरी ज्वाइन करने वालों को कंपनी सलाना 24 लाख 79 हजार रुपये सैलरी देगी। कर्मचारी को हर हफ्ते मैट्रेस को टेस्ट करना होगा और कंपनी को बताना होगा कि इस्तेमाल करने में ये गद्दे कैसे हैं। इसमें सुधार की गुंजाइश, कमियां, रिव्यू आदि भी करना होगा। नौकरी करने वाले को हफ्ते में 37.5 घंटे यानी दिन में करीब 6 घंटे बिस्तर पर टीवी देखते/सोते हुए गुजारने हैं।

Also Read -   भारत का एक ऐसा गाँव जहाँ बंदरो की वजह से कुँवारी हैं लड़कियां, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here