Telegram Group

पेशाब के पानी से युवक बेच रहा था सब्जी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

viral 5636165

लोगों की मानसिकता किस तरह बिगड़ती जा रही हैं इसका ताजा सबूत देखने को मिला हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक सब्जी विक्रेता रेहड़ी पर रखी सब्जियों को थूक और मूत्र से दूषित कर बेच रहा है।

यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली में देखने को मिला। जहां एक सब्जी बेचने वाले युवक ने सब्जी पर पेशाब कर सब्जी बेच रहा था। युवक की इस हरकत को एक संगठन से जुड़े युवक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और कुछ लोगों को बुला लिया हैं। शख्स को जब उसका वीडियो दिखाया गया तो उसने अपना गुनाह कबूल किया और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा, उसके बाद युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Also Read -   Bageshwar Dham: धीरेन्‍द्र कृष्‍ण शास्‍त्री के भाई का पिस्टल लेकर धमकाने का वीडियो वायरल, शादी में गाली-गलौज और मारपीट

एक संगठन के महानगर अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता का आरोप है कि एक दूसरे समुदाय का युवक शरीफ निवासी थाना इज्जत नगर परतापुर का रहने वाला सब्जी पर पेशाब करके सब्जी बेच रहा था, इसकी हरकत देखकर दुर्गेश ने अपने मोबाइल में पूरी वीडियो बना लिया और फिर उसे दिखाया जिस पर उसने अपनी गलवती कबूल की।

Also Read -   सुहागरात पर दूल्हे की निकली चीखें, फिर घबराकर सात दिनों तक नहीं सोया दूल्हा, जानें पूरा मामला

वहीं इस पूरे मामले में बरेली के एसपी सिटी राहुल भट्ट ने बताया कि सब्जी विक्रेता पर कुछ लोगों ने सब्जी में पेशाब कर बेचने का आरोप लगाया था हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।