Trending Stunt Video: एक बाइक सवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसे तेज रफ्तार बाइक पर पूरा कंट्रोल छोड़कर स्टंट करते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अकेला बाइक पर आराम से बैठा है। उसने बाइक का हैंडल नहीं पकड़ रखा था और उसने पैर भी नीचे की बजाय ऊपर चढ़ा रखा था। इस पर भी बाइक आसानी से चलती रहती है।
आगे वीडियो में हो गया खेल
वीडियो में आपने देखा कि उसके पास से गुजरने वाले अन्य वाहन सवार भी उसे देखकर सहम जाते हैं। ऐसे ही किसी एक वाहन सवार ने इसका वीडियो शूट कर लिया। ये स्टंट दिखा रहे बाइक सवार से बात भी करते वीडियो में सुनाई पड़ता है। स्टंट दिखा रहे बाइक सवार का ध्यान सड़क पर सामने बिल्कुल नहीं था। तभी अचानक एक बड़ी जीप सामने आती है और वो उसमें घुस जाता है।
लापरवाही जानलेवा साबित हुई
वीडियो देखकर पता चलता है कि हादसा कितना भयानक था। जाहिर सी बात है इस दुर्घटना के बाद उस शख्स को काफी गंभीर चोट भी आई होगी और वो घायल हो गया होगा।