माधुरी दीक्षित ने पहनी डीपनेक ड्रेस, कंधे से गिरी ड्रेस और हो गई Oops Moment का शिकार

0
Advertisement
माधुरी दीक्षित ने पहनी डीपनेक ड्रेस, कंधे से गिरी ड्रेस और हो गई Oops Moment का शिकार

Madhuri Dixit Oops Moment: माधुरी दीक्षित 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री है। जिन्होंने ढेर सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आज भी वह उतनी खूबसूरत है, उनकी स्माइल आज भी लाखों लोगों का दिल चुरा लेती हैं।

माधुरी दीक्षित अधिकतर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने नए-नए अवतार को पोस्ट करती रहती हैं। ऐसे में माधुरी दीक्षित हमेशा ही अपने ग्लैमरस अवतार में दिखती हैं।

madhuri

माधुरी दीक्षित इतनी खूबसूरत है कि हर कोई इनका आज भी दीवाना है। माधुरी दीक्षित भले ही फिल्मों में ना दिखाई दे रही हो, लेकिन इवेंट मे जरूर दिखाई देती हैं। ऐसे ही वह एक इवेंट में पहुंची थी, जहां उन्होंने ब्लैक कलर की डीप नेक ड्रेस पहन रखी थी जिसमें वह बेहद हॉट और बोल्ड लग रही थी।

Also Read -   सपना चौधरी ने कमर मटका कर लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस बोले- दिल पे वार

लेकिन उस ड्रेस में स्टेप भी लगी थी जो बार-बार उनके कंधे से नीचे गिर रही थी और माधुरी दीक्षित उसे बार-बार सही कर रही थी। ऐसे में वह उप्स मोमेंट का शिकार हो गई हैं। वह इस ड्रेस में काफी अनकंफरटेबल भी महसूस कर रही थी, हालांकि इसका स्टेप खराब था।

अपने आपको कंफर्टेबल महसूस कराने के लिए उन्होंने फिर ऊपर से एक जैकेट भी कैरी की हैं। लेकिन माधुरी दीक्षित इसके बाद भी काफी बोल्ड लग रही थी और उनका खूबसूरत अंदाज सभी को काफी अच्छा लग रहा था।

Also Read -   सूट पहनकर क्यों थिरकती हैं सपना चौधरी? देसी क्वीन की ये बात आपको कर देगी शॉक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here