Hina Khan Sari Look: हिना खान ने इंस्टाग्राम पर साड़ी में फोटोज शेयर की है। जिसमे एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है। हिना खान को साड़ी पहनना पसंद है। ताजा फोटोशूट में उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है।
इस पिंक साड़ी पर व्हाइट थ्रेड वर्क किया गया है, जो साड़ी की खूबसूरती को और बढ़ा रहा है, इस डिफरेंट स्टाइल साड़ी के साथ उसी फैब्रिक में एंकल लैंथ जैकेट भी हिना ने पहना हुआ है।
इस फुल स्लीव्ज जैकेट के साथ हिना ने स्ट्रिप ब्लाउज कैरी किया है. जैकेट पर कट एम्ब्रॉइडरी है जो उनके लुक को और डिफरेंट बना रही है। साड़ी के लुक के साथ हिना ने न्यूड मेकअप किया है. उन्होंने नेकपीस नहीं पहना है, सिर्फ मैचिंग ईयरिंग्स कैरी किए हैं।