Whatsapp New Feature: WhatsApp के दुनियाभर में करोड़ो यूजर्स हैं। अपने यूजर्स को खुश रखने के लिए व्हाट्सएप आए दिन नए-नए अपडेट लाता रहता है। इन अपडेट्स में यूजर्स को कई काम के फीचर्स मिलते हैं। इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप जल्दी ही अपने यूजर्स के लिए एक नया ‘Do not Disturb’ फ़ीचर्स लेकर आने वाला है। इस फीचर को ऑन करने के बाद यूजर को व्हाट्सएप पर आई कॉल की जानकारी मिल सकेगी।
Wabetainfo की रिपोर्ट
Wabetainfo (व्हाट्सएप के सभी अपडेट पर नजर रखने वाली एक पब्लिकेशन) की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस नए Missed Call अलर्ट फीचर की जानकारी मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp जल्द ही एक नया ‘Do not Disturb’ मिस्ड कॉल अलर्ट फीचर लेकर आने वाली है। इस नए अपडेट के बाद आपको व्हाट्सऐप पर आई मिस्ड कॉल की जानकारी चैट में मिलेगी।
बता दें, व्हाट्सऐप कॉल या फिर मिस्ड कॉल की जानकारी यूं तो अभी भी WhatsApp चैट में मिल जाती है, लेकिन इस नए अपडेट के बाद ‘Do not Disturb’ का अलर्ट नया मिलेगा। जिसके ऑन होने के बाद व्हाट्सएप आपको ये भी बताएगा की ‘Do not Disturb’ मोड ऑन होने के बाद आपको ये मिस कॉल आई है। रिपोर्ट में इस इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है कि यह अलर्ट काम कैसे करता है।
अभी तक iOS बीटा यूजर्स को यह अपडेट मिल रहा था, लेकिन अब Android व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स को भी यह फीचर मिल चुका है। वैसे तो इसपर अभी और काम चल रहा है, जिसे कुछ समय बाद यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।