कई बार मनाया फिर भी नही मानी टीचर, तो छात्र ने कर दिया Kiss, अब वीडियो हो रहा है वायरल

0
Advertisement
कई बार मनाया फिर भी नही मानी टीचर, तो छात्र ने कर दिया Kiss, अब वीडियो हो रहा है वायरल

इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा स्कूल में अपनी टीचर को मनाने की कोशिश कर रहा है। टीचर उससे किसी बात पर गुस्सा हो गईं और मनाने पर भी नहीं मान रही थीं।
टीचर उससे किसी बात पर गुस्सा हो गईं और मनाने पर भी नहीं मान रही थीं, तो बच्चे ने कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर आए दिन छोटे बच्चों के मजेदार और प्यारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा स्कूल में अपनी टीचर को मनाने की कोशिश कर रहा है।

Also Read -   भाई-बहन इस मीनार में गए तो बन जाते हैं पति पत्नी, जानिए क्या है लंका मीनार का रहस्य?

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा बच्चा कक्षा में अपनी टीचर के पास खड़ा है और क्लास में आसपास और भी बच्चे नज़र आ रहे हैं। टीचर गुस्से में लग रही हैं और बच्चे से कह रही हैं मैं तुमसे बात ही नहीं करूंगी। तो बच्चा टीचर को मनाने लगता है और कहता है अब मैं बदमाशी नहीं करूंगा। टीचर कहती हैं तुम बार-बार यही कहते हो नहीं करूंगा लेकिन फिर से करते हो, तो बच्चा अचानक टीचर के गाल पर किस कर लेता है। फिर टीचर मुस्कुराती हैं और बच्चे से कहती हैं कि प्रॉमिस करो तुम दोबारा शैतानी नहीं करोगे। तो बच्चा भी टीचर से प्रॉमिस करता है।

Also Read -   सुहागरात के दिन कमरे के बाहर बैठता है पूरा गांव, वजह जानकर हो जाओगे शर्मसार

ये वीडियो देखने में बेहद क्यूट है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो पर ढेरों मजेदार और प्यारे कमेंट्स भी कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- हमें तो हमेशा खड़ूस, टीचर ही मिले। दूसरे ने लिखा- इस बच्चे से तो मुझे जलन हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here