दिल्ली। इंटरनेट पर इन दिनों शादियों के एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो आपको लोटपोट करने और रूलाने से पीछे नहीं हटते हैं। एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दुल्हन को रोते देख सहेली ने ऐसी बात कह दी कि दुल्हन ने पलभर में ही रोना बंद कर दिया।
इस वीडियो में आप देख सकते है कि दुल्हन स्टेज पर बैठकर फूट-फूटकर रो रही है, लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ कि दुल्हन के आंसू ही सूख गए। दरअसल, दुल्हन को रोते देख इसकी सहेली ने दुल्हन के कान में ऐसी बात कह दी कि दुल्हन रोना ही भूल गई।
बता दे स्टेज पर दुल्हन की सहेली ने कहा कि रोना-धोना बंद करो वरना तुम्हारा मेकअप उतर जाएगा और फिर क्या था अपने मेकअप के खराब हो जाने के डर से दुल्हन ने रोना बंद कर दिया। लोगों ने वीडियो को काफी ज्यादा लाइक भी किया है। वहीं कमेंट सेक्शन की बात करें तो लोग अलग-अलग और मजेदार रिएक्शंस देते दिखाई दिए।