Airtel Free Data: Airtel के ग्राहकों की चांदी-चांदी, कंपनी दे रही 5GB डेटा एकदम फ्री, जल्दी उठाएं लाभ

0
Advertisement
airtel free data

Airtel Free Data: अगर आप भी एयरटेल के ग्राहक हैं तो हमारी आज की ये खबर आपको पसंद आएगी। बता दें कि कंपनी अपने यूजर्स को 5GB डेटा फ्री में दे रही है। फ्री में डेटा मिल रहा हो तो कौन नहीं लेना चाहेगा लेकिन कैसे आप एयरटेल द्वारा दिए जा रहे इस डेटा का फायदा उठा सकते हैं, हम आज इस लेख में आपको इस बात की जानकारी देंगे।

Airtel 5GB Free Data
बता दें कि ये ऑफर एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स के लिए है और आपको फ्री डेटा तभी मिलेगा जब आप अपने फोन में Airtel Thanks एप को इंस्टॉल कर लॉग-इन करेंगे। अब आपके भी ज़हन में ये सवाल उठ रहा होगा कि क्या डेटा एक साथ दे दिया जाएगा या फिर थोड़ा-थोड़ा करके दिया जाएगा।

Also Read -   Which TV Shows Are Renewed, Which Are Canceled in 2023-2024?

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल द्वारा यूजर को 5 जीबी डेटा के लिए 5 कूपन दिए जाएंगे और हर एक कूपन आपको 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर करेगा।

इन लोगों को मिलेगा फायदा
5 जीबी डेटा का फायदा केवल उन्हीं लोगों को दिया जा रहा है जो एयरटेल का नया प्रीपेड कनेक्शन लेंगे। नया कनेक्शन लें और फिर अपने मोबाइल में एयरटेल थैंक्स ऐप को डाउनलोड कर अकाउंट लॉग-इन करें।

Also Read -   2023 MTV Movie & TV Awards: Everything to Know

एयरटेल थैंक्स ऐप में जाने के बाद आपको ऐप के अंदर दिए माय कूपन सेक्शन में जाकर फ्री डेटा कूपन को क्लैम करना होगा। एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि यूजर्स को 90 दिनों के अंदर इन डेटा वाउचर्स को क्लैम करना होगा नहीं तो ये कूपन एक्सपायर हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here