सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला डिलीवरी ब्वॉय को पीटते हुए नजर आ रही है। इतना ही नहीं दावा किया जा रहा है महिला ने उससे खाने पर भी छीन लिए। एक शख्स ने इस पूरे मामले को कैमरे में कैद कर लिया। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है और कंपनी ने भी इस पूरे मामले में जांच करने की बात कही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो (Shocking Video) को @bogas04 नाम के यूजर ने शेयर किया। ऐसा कहा जा रहा है कि एक महिला ने पहले डिलीवरी एक्सीक्यूटिव से पहले खान छीन लिया और फिर जूते से मारने लगी।
महिला ने उसे बुरी तरह पीटा। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह महिला डिलीवरी ब्वॉय को जूतों से पीट रही है। डिलीवरी ब्वॉय डरे हुए उस शख्स के पास पहुंचा और सारी सच्चाई बताई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग वीडियो (Trending Video) को देखकर काफी हैरान भी हैं।