Advertisement
UP Weather Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं।
बारिश का यह सिलसिला 3 सितंबर तक जारी रहेंगा। इस दौरान मध्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है।
यूपी के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, जौनपुर, आजमगढ़, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली के अलग-अलग इलाकों में दो से तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।