यूपी के मुरादाबाद में एक महिला और युवक के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद महिला ने युवक की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। यह घटना दिल्ली रोड थाना क्षेत्र के मझोला इलाके की है।
इसके बाद महिला ने युवक की चप्पलों से बुरी तरह पिटाई करनी शुरू कर दिया। 10 से 15 मिनट तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा और नेशनल हाइवे पर जाम लग गया। फिर दो पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और युवक-युवती को थाने ले गए।
महिला के अनुसार, उसने युवक की पिटाई इसलिए की क्योंकि वो उस पर आपत्तिजनक कमेंट कर रहा था। वहीं, इस मामले को लेकर सिविल लाइन के सीओ अनूप सिंह का कहना है कि महिला और युवक दोनों को थाने लाकर उनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर विवाद किस वजह से हुआ।