Advertisement
लखनऊ। युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिए यूपी सरकार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। सीएम योगी ने इसको लेकर सख्त निर्देश भी दिए हैं। सीएम योगी नशे के सौदागारों के खिलाफ एक्शन मूड में नजर आए हैं।
Also Read – महिला ने युवक की बीच सड़क पर की चप्पलों से पिटाई
मेरठ पहुंचे सीएम योगी ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्ती से निपटने का आदेश दिया। उन्होंने कहा, जहरीली शराब और ड्रग्स सहित नशे के कारोबार में जो भी लोग जुड़े हैं। उनकी पहचान की जा रही है। इन सबकी संपत्तियां कुर्क की जाएंगी। यूपी सरकार किसी भी हालत में नशे के कारोबार को नहीं चलने देगी।
सीएम योगी ने कहा, नशे के सौदागरों के खिलाफ जो अभियान चल रहा है उसमें समाज के हर तबके को अपनी भागीदारी दिखानी होगी। सरकार का यह अभियान युवाओं के साथ देश को बचाने का अभियान है।