‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो की ग्लैमरस कैरेक्टर ‘बबीता जी’ न सिर्फ ‘जेठलाल’ बल्कि दर्शकों को भी बेहद पसंद है। शो में ‘बबीता जी’ का किरदार एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता निभा रही हैं। इसी बीच एक बार फिर से मुनमुन दत्ता का लेटेस्ट वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इन वीडियो में वह बला की हॉट नजर आ रही है।
फोटोशूट में मुनमुन शिमरी बॉडीकोन ड्रेस में बेहद ग्लैमरस और बोल्ड लग रही हैं। तारक मेहता फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Datta) को घर-घर में बबीता जी के नाम से पहचाना जाता है। मुनमुन दत्ता (Munmun Datta Photos) ने हाल ही में अपनी दिलकश फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें उनके अंदाज ने दिल जीत लिया है. मुनमुन दत्ता (Munmun Datta Photos) की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं।
इन खूबसूरत वीडियो पर फैंस दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. अब वायरल वीडियो में ही देख लीजिये जिरासिक पार्क मूवी देखने के लिए जानी मानी अभिनेत्री मून मून यानि की बबिता जी आयी हुई हे और केमेरे के सामने जलवे बिखेर रही हे इस दौरान बबिता जी ने पिले रंग का शर्ट पहना हुआ हे जिसमे वे बेहद ही हॉट दिख रही हे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ” @filmy fame ” नामक एक यूट्यूब अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और इन वीडियो में बबिता जी ने सबका मन मोह लिया हे । अब तक इस वीडियो को लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। अब तक इस वीडियो को हजार से ज्यादा लोग पसंद भी कर चुके हे।