यूपी पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर लापरवाही के कई सवाल खड़े हो गए हैं। बरेली जिले की श्यामगंज चौकी से एक मामला सामने आया है। श्यामगंज इलाके में सपा नेता ने साईं मंदिर में घुसकर युवक की जमकर पिटाई लगा दी। इससे वहां भगदड़ मच गई। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। हालांकि देर रात तक पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बरेली। सपा नेता की गुंडई, मंदिर में दर्शन करने आए दो भक्तों को पीटा, मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, थाना बारादरी क्षेत्र के श्यामगंज की घटना pic.twitter.com/O77Lu44mhN
— Hindustan (@Live_Hindustan) April 17, 2022
श्यामगंज के पास साईं मंदिर में लोग पूजा अर्चना कर रहे थे। रविवार को अचानक से वहां भगदड़ मचने लगी। लोग इधर-उधर भागने लगे। सपा नेता के साथ पहुंचे उसके दबंग साथियों ने दो लोगों को पकड़ लिया। मंदिर प्रांगण में ही उनकी जमकर पिटाई लगाई। दबंगों ने पीटकर उन्हें गिरा दिया। आसपास के लोगों ने बचाने की भी कोशिश की लेकिन दबंग नहीं माने। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। लेकिन देर रात तक पुलिस एक भी हमलावर को पकड़ नहीं पाई।