Salman Khan पर जमकर भड़की Malaika Arora, कह डाली बड़ी बात, जानिए ऐसा क्यों?

0
Advertisement

मुंबई। अपने लटके झटकों से सभी का दिल जीतने वाली मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को कौन नहीं जानता है। मलाइका सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज खान की पूर्व पत्नी है। लंबे समय तक साथ रहने के बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। मलाइका, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं। वहीं अरबाज खान (Arbaj Khan) जॉर्जिया नाम की विदेशी लड़की को डेट कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच मलाइका ने सलमान खान को लेकर एक ऐसी बात बोल दी है, जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।

Also Read -   अब NIA के सामने रो रहा कन्हैयालाल का कातिल, मुझे एक बार मेरी पत्नी से मिला दो

लोगों ने यह तक कह दिया था कि वह जो भी हैं सलमान खान की वजह से ही है। यह बातें सुनकर मलाइका ने गुस्से में सलमान खान को लेकर काफी बातें कह दी थी। जब मलाइका (Malaika) के बारे में यह सब बातें की गई थी। तब उन्होंने कहा था कि वह किसी की भी बदौलत यहां नहीं पहुंची है बल्कि वह अपनी मेहनत के दम पर इन ऊंचाइयों पर पहुंची है। बता दें कि मलाइका ने यह जवाब राखी सावंत (Rakhi Sawant) को दिया था।

Also Read -   Sahara India की 544 बीघा जमीन की खरीद पर रोक, प्रापर्टी डीलरों में हड़कंप, जानिए क्‍या है माजरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here