अमरोहा। यूपी के अमरोहा में एक दूल्हा बग्घी से उतरकर भाग निकला। मामला रहरा थाना क्षेत्र की है। यहां दूल्हा बारात निकालने की तैयारी कर रहा था। दूल्हा बग्घी पर बैठ चुका था, इसी दौरान बारात में दूल्हे की प्रेमिका आ धमकी और चप्पल उतारकर दूल्हे की तरफ दौड़ पड़ी।
#अमरोहा: बारात में पहुंची प्रेमिका ने दूल्हे को चप्पल लेकर दौड़ाया ।बग्घी से कूदा दूल्हा बाइक पर बैठकर भागा वायरल वीडियो pic.twitter.com/hxG3MaNymj
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 24, 2022
प्रेमिका का यह रूप देख बग्घी पर बैठा दूल्हा कूदकर बाइक पर बैठ गया और वहां से भाग निकला। वहीं प्रेमिका ने संभल एसपी को शिकायती पत्र देकर जांच व कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ दुल्हन पक्ष ने लग्न आदि में दिया सामान व नकदी दूल्हा पक्ष से वापस ले लिया है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।